Amit Shah Haridwar visit: हरिद्वार में अमित शाह ने किया पतंजलि के इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन

Juli Gupta
2 Min Read

Amit Shah Haridwar visit:

हरिद्वार/उत्तराखण्ड, एजेंसियां। हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में गुरुवार को देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। यह हॉस्पिटल योग, आयुर्वेद और आधुनिक एलोपैथिक चिकित्सा के समन्वय पर आधारित विश्व का पहला इंटीग्रेटेड हाइब्रिड हॉस्पिटल बताया जा रहा है। उद्घाटन के दौरान अमित शाह ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और इस पहल को भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए ऐतिहासिक बताया।

250 बेड का अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

पतंजलि द्वारा स्थापित यह नया परिसर 250 बेड की क्षमता वाला अत्याधुनिक अस्पताल है, जहां 24×7 इमरजेंसी, ट्रॉमा और क्रिटिकल केयर सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। अस्पताल में हाई-एंड ICU, वेंटिलेटर सपोर्ट, क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस, आधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाएं और सुपर स्पेशलिटी विभाग संचालित होंगे।

योग-आयुर्वेद से इलाज, जरूरत पर मेजर सर्जरी

स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि का लक्ष्य 90 से 99 प्रतिशत मरीजों को योग, आयुर्वेद, पंचकर्म, नेचुरोपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा से स्वस्थ करना है, ताकि अनावश्यक दवाओं और ऑपरेशन से बचा जा सके। हालांकि, जिन मरीजों को आवश्यकता होगी, उनके लिए हार्ट, ब्रेन, स्पाइन, ऑर्थोपेडिक और जनरल सर्जरी जैसी जटिल सर्जरी की भी पूरी व्यवस्था की गई है।

हृदय, किडनी और लिवर रोगों पर विशेष फोकस

अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के तहत एंजियोप्लास्टी, बायपास सर्जरी, पेसमेकर और कैथ लैब की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस यूनिट और लिवर, डायबिटीज, बीपी व थायराइड जैसी बीमारियों के लिए रिसर्च-बेस्ड आयुर्वेदिक उपचार पर काम किया जा रहा है।

वैश्विक स्तर पर रिसर्च और सेवा का लक्ष्य

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि के 500 से अधिक वैज्ञानिकों ने वर्षों के शोध से एविडेंस-बेस्ड मेडिसिन विकसित की हैं। देश-विदेश के 25 से अधिक मेडिकल संस्थानों और लगभग 10 एम्स के साथ संयुक्त रिसर्च जारी है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी यहां कम खर्च में उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

Share This Article