Amit Shah
नई दिल्ली, एजेंसियां। गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस समिट का उद्घाटन किया। ये समिट नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा करवाई जा रही है। सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीनियर पुलिस अधिकारी, स्पेशल सिक्योरिटी एजेंसी, फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल हुए। सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीनियर पुलिस अधिकारी, स्पेशल सिक्योरिटी एजेंसी, फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल हुए। इस सम्मेलन में टेररिज्म से निपटने के लिए ऑपरेशनल फोर्सेस, टेक्निकल सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हुई। इसमें आतंकवाद से जुड़े होने खतरों पर विचार-विमर्श और उससे निपटने में लगे ऑपरेशन फोर्स ने चर्चा की।

