Amit Shah:
नई दिल्ली,एजेंसियां। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के भुज दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने देश की सुरक्षा, घुसपैठ और चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई मतदाता सूची शुद्धिकरण (SIR) प्रक्रिया पर बड़े बयान दिए। शाह ने कहा कि भारत में घुसपैठ सिर्फ सुरक्षा का नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक ढांचे को अस्थिर करने वाला गंभीर मुद्दा है। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि “देश से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा।”
घुसपैठियों पर राजनीतिक दलों पर निशाना:
अमित शाह ने बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे घुसपैठियों के संरक्षण में खड़े हैं और चुनाव आयोग के SIR अभियान का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना था कि SIR सूची को साफ और पारदर्शी बनाने की प्रक्रिया है, जिसका विरोध देशहित के खिलाफ है। शाह ने कहा कि बिहार के चुनाव परिणाम विपक्ष के विरोधियों के लिए जनता का सीधा जवाब हैं।
BSF की भूमिका की सराहना:
गृहमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तारीफ करते हुए कहा कि यह देश का एकमात्र बल है जो थल, जल और नभ—तीनों मोर्चों पर सुरक्षा सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि BSF तीनों सीमाओं पर देश की रक्षा में अतुलनीय योगदान दे रहा है।
कच्छ के विकास की प्रशंसा:
अमित शाह ने कच्छ के 2001 के भूकंप का ज़िक्र करते हुए कहा कि कच्छ ने न सिर्फ आपदा से उबरकर दिखाया, बल्कि आज यह पहले से भी अधिक विकसित, सुंदर और मजबूत क्षेत्र बन चुका है। उन्होंने इसे जनता के साहस और परिश्रम का अद्भुत उदाहरण बताया।
SIR प्रक्रिया में सहयोग की अपील:
अमित शाह ने देशवासियों से चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध करना लोकतंत्र को मजबूत करने का सबसे महत्वपूर्ण कदम है और घुसपैठ को रोकने में यह बेहद आवश्यक है।

