Plane crashes: कैलिफोर्निया में F-35 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

Anjali Kumari
1 Min Read

Plane crashes:

नई दिल्ली, एजेंसियां। अमेरिका की नौसेना को बुधवार को बड़ा झटका लगा, जब कैलिफोर्निया में उनका F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में विमान के पायलट ने सफलतापूर्वक इजेक्ट कर लिया और वह सुरक्षित बच गया।

कब और कैसे हुआ हादसा?

यह घटना बुधवार शाम करीब 6:30 बजे कैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास हुई। हादसे के बाद विमान के पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला गया, और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

नौसेना का बयान

बता दें कि अमेरिकी नौसेना ने अपने बयान में बताया कि यह F-35 लड़ाकू विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 का हिस्सा था, जिसे “रफ़ रेडर्स” के नाम से जाना जाता है। यह स्क्वाड्रन पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षण देने के लिए जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़ें

Plane crashes: लंदन एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, उड़ान भरते ही आग का गोला बना विमान

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं