Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा एक हफ्ते पहले बंद, भारी बारिश से बालटाल और पहलगाम दोनों रास्ते बाधित, 4.1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

Juli Gupta
1 Min Read

Amarnath Yatra:

श्रीनगर, एजेंसियां। अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। यात्रा 9 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन भारी बारिश के कारण रास्ते खराब होने की वजह से इसे 3 अगस्त को ही रोक दिया गया।
कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि यात्रा मार्गों को बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों पर मरम्मत का काम होगा, इसलिए यात्रा को रोकना पड़ा है। उन्होंने कहा कि रास्तों पर मशीनों और कर्मियों की लगातार तैनाती के चलते यात्रा फिर से शुरू करना संभव नहीं है।

3 जुलाई को शुरू हुई थी यात्राः

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होनी थी। इस साल अब तक 4.10 लाख श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल 5.10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें

Amarnath Yatra closed: भारी बारिश के कारण यात्रा रोकी गई, आवाजाही बंद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं