Alok Singh arrest:
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश में कफ सिरप की तस्करी से जुड़े बड़े मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में यूपी एसटीएफ ने आरोपी और बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था और उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।
सूत्रों के अनुसार:
सूत्रों के अनुसार आलोक पिछले कुछ दिनों से सरेंडर करने की कोशिश में था, लेकिन उससे पहले ही STF ने उसे पकड़ लिया। जांच में सामने आया है कि आलोक ने बेहद कम समय में करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा कर ली थी। उसकी इस पूरे तस्करी नेटवर्क में अहम भूमिका बताई जा रही है। उसका संबंध इस रैकेट के आरोपी अमित टाटा से भी जुड़ा बताया गया है, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। STF अब आलोक की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क को पूर्वांचल के एक बाहुबली का संरक्षण मिला हुआ था।
कफ सिरप की तस्करी:
यूपी में कफ सिरप की तस्करी का मामला इन दिनों राजनीतिक रूप से भी गर्माया हुआ है। इस केस में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल दुबई भाग चुका है, जबकि उसके पिता भोला जायसवाल को कोलकाता एयरपोर्ट से थाईलैंड भागने से पहले पकड़ा गया था। अब तक इस मामले में 40 FIR दर्ज की जा चुकी हैं और विपक्ष भी सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा है।

