हैदराबाद,एजेंसियां। हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत पर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। एक्टर ने कहा है कि वो बच्चे के इलाज का भी सारा खर्च उठायेंगे।
अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो जारी कर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। वीडियो में एक्टर कह रहे हैं कि संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से वो काफी दुखी हैं।
आगे कहा कि इस अकल्पनीय कठिन समय में उनकी हार्दिक संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। एक्टर ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं। वो उनके साथ खड़े हैं। अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार से व्यक्तिगत रूप से मिलने की बात कही है।
साथ ही उनसे जो कुछ भी हो पायेगा, वह करेंगे। उन्होंने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये का आर्थिक मदद देने की बात कही। आगे कहा कि वो बच्चे के इलाज और दवाइयों का सारा खर्च भी उठायेंगे।
इसे भी पढ़ें
pushpa 2 movie review: बवाल है अल्लू अर्जुन के जबरदस्त स्वैग से सजी पुष्पा