Akshay Kumar birthday:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने 34 साल के फिल्मी करियर और 150 से ज्यादा फिल्मों के सफर का जिक्र किया।
अक्षय कुमार का पोस्ट:
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन पर एक कोलाज साझा किया, जिसमें वह आत्मविश्वास और सादगी के साथ खड़े हुए दिख रहे हैं। उनके पीछे उनकी फिल्मों के पोस्टर्स और किरदारों की झलकियाँ दिखाई दे रही हैं। इस पोस्ट में अक्षय ने लिखा, “58 साल का जीवन, 34 साल का करियर और 150 से ज्यादा फिल्में… ये सफर मैंने अकेले तय नहीं किया।
जो भी दर्शक थिएटर में टिकट खरीद कर गया, जिसने कभी मुझे साइन किया, डायरेक्ट किया, प्रोड्यूस किया, या मेरे लिए दुआ की, ये सभी मेरे इस सफर के हिस्सेदार हैं। मेरा जन्मदिन उन सबके नाम है, जो आज भी मुझ पर विश्वास करते हैं। जय महाकाल।”
अक्षय कुमार का यह पोस्ट उनके दर्शकों, साथ काम करने वाले सभी कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री के प्रति उनके आभार को दर्शाता है।
रितेश देशमुख की शुभकामनाएं: “क्राइम पार्टनर” का टैग
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की दोस्ती बॉलीवुड के सबसे प्यारे और मजबूत रिश्तों में से एक मानी जाती है। दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है और उनके बीच की दोस्ती केवल ऑन-स्क्रीन तक सीमित नहीं है। अक्षय के 58वें जन्मदिन पर रितेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे सबसे प्यारे दोस्त, भाई और क्राइम पार्टनर को! आपको जीवनभर भरपूर स्वास्थ्य, प्रेम और खुशी मिलती रहे। हमने साथ में ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन कई यादगार पल बिताए हैं और अब आगे और भी पागलपन भरे सफर के लिए तैयार रहो! आपको बहुत सारा प्यार।”
अक्षय कुमार का करियर
अक्षय कुमार का फिल्मी करियर 34 सालों से ज्यादा का है, जिसमें उन्होंने हर तरह की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस – अक्षय ने हर жанर में खुद को साबित किया है। उनकी फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं, बल्कि वे दर्शकों के बीच एक पॉपुलर और विश्वसनीय अभिनेता के तौर पर जानी जाती हैं।
इसे भी पढ़ें

