Akash Ambani:
वाराणसी, एजेंसियां। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी बुधवार रात वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिपूर्वक दर्शन और पूजा अर्चना की। आकाश अंबानी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धापूर्वक एक करोड़ रुपये का दान चेक के माध्यम से किया। इसके बाद वे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से मां गंगा का पूजन किया।
गंगा आरती के आयोजन में आकाश अंबानी को अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा आरती देखकर उन्हें आनंद की अनुभूति हुई और भविष्य में वे अपने परिवार के साथ काशी आकर फिर से दर्शन करना चाहेंगे।
Akash Ambani: आकाश अंबानी ने कहा
आकाश अंबानी, जो मुकेश अंबानी के बेटे और रिलायंस वेंचर्स के बोर्ड में निदेशक हैं, ने बताया कि काशी में आकर उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा महसूस हो रही है। वे भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं और उनकी सालाना सैलरी लगभग 5.6 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी नेटवर्थ करीब 40.1 अरब डॉलर (लगभग 332,815 करोड़ रुपये) है।
इसे भी पढ़ें