Airtel’s new attack: Jio-BSNL को सीधी टक्कर:
नई दिल्ली, एजेंसियां। टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा और तेज हो गई है। एयरटेल ने 200 रुपये से कम कीमत वाले दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनका फोकस वॉइस कॉलिंग पर है। खास बात यह है कि ये प्लान उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो डेटा से ज्यादा कॉलिंग पर निर्भर रहते हैं।
Airtel’s new attack: Airtel का ₹189 प्लान
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 300 SMS और 1GB डेटा मिलता है।
इसकी वैधता 21 दिन की है। यह प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें इंटरनेट का ज्यादा उपयोग नहीं करना होता लेकिन दिनभर कॉलिंग करनी होती है।
Airtel’s new attack: Airtel का ₹199 प्लान
यह प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS शामिल हैं। यह वॉइस-कॉलिंग प्राथमिकता रखने वालों के लिए लंबी वैधता का विकल्प है।
Airtel’s new attack: मुकाबला Jio और BSNL से
एयरटेल का ये कदम Jio के ₹189 प्लान और BSNL के लो-कॉस्ट ऑफर्स को चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है। जहां पहले डेटा-केंद्रित प्लान हावी थे, वहीं अब वॉइस-ओनली या कॉलिंग-फ्रेंडली प्लान्स की मांग बढ़ रही है। एयरटेल ने इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।
इसे भी पढ़ें
599 में Jio, Airtel और BSNL के शानदार प्लान्स: कौन सा है सबसे बेहतर?

