Choti Diwali 2025: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ा, यूपी-बिहार और उत्तराखंड में मौसम रहेगा साफ

Juli Gupta
3 Min Read

Choti Diwali 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। छोटी दिवाली 2025 पर दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 268 दर्ज किया गया, जो ‘‘खराब’’ श्रेणी में आता है। एनसीआर में गाजियाबाद का AQI 324 बहुत खराब श्रेणी में, नोएडा 298 और गुरुग्राम 258 दर्ज किया गया। राजधानी में सुबह हल्की धुंध या कुहासा देखने को मिलेगा, जबकि 19 से 21 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा

उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। हालांकि बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, पर कोई बारिश का अलर्ट नहीं है। रातों में तापमान तेजी से गिरने के कारण ठंड का अनुभव बढ़ेगा। उत्तराखंड में भी मौसम साफ रहेगा और पहाड़ी इलाकों में सुबह और शाम ठंड बढ़ेगी। तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहने का अनुमान है।

हिमाचल प्रदेश और बिहार में मौसम

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने 24 से 30 अक्टूबर के बीच ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। बिहार में छोटी दिवाली के दिन बारिश की संभावना नहीं है, राज्य में मुख्यतः साफ और शुष्क मौसम रहने का अनुमान है।

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हल्की बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है। महाराष्ट्र में 18–22 अक्टूबर के बीच कोंकण-गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में बिजली-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मुंबई में हल्की बारिश या उमस भरा मौसम बने रहने की संभावना है।

इस तरह, छोटी दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर सतर्क रहने की जरूरत है, जबकि पूर्व और उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।

इसे भी पढ़ें

Diwali 2025: दिवाली में लो कैलोरी मिठाइयों और स्नैक्स के साथ बनाएं त्योहार हेल्दी और टेस्टी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं