Air India plane hijacked: एअर इंडिया विमान में हाईजैक की आशंका, कैप्टन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

Juli Gupta
2 Min Read

Air India plane hijacked:

बेंगलुरु, एजेंसियां। सोमवार सुबह बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्री ने न केवल कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया बल्कि सही पासकोड भी डाला। हालांकि, कैप्टन ने तुरंत सतर्कता दिखाई और दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। पायलट को शक हुआ कि यह हाईजैक की कोशिश हो सकती है।

9 यात्री हिरासत में

विवादित यात्री अपने 8 साथियों के साथ यात्रा कर रहा था। लैंडिंग के बाद सभी 9 यात्रियों को वाराणसी एयरपोर्ट पर CISF के हवाले कर दिया गया। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि संदिग्ध यात्री को कॉकपिट का पासकोड कैसे पता चला।

एअर इंडिया ने दी सफाई

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि यात्री टॉयलेट की तलाश करते हुए गलती से कॉकपिट क्षेत्र तक पहुंच गया। कंपनी ने भरोसा दिलाया कि फ्लाइट में सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया और लैंडिंग से पहले ही अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी।

कैप्टन की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

फ्लाइट के दौरान कॉकपिट गेट पर डाले गए पासकोड का अलर्ट तुरंत कैप्टन के पास पहुंच गया। जब कैप्टन ने सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध गतिविधि देखी, तो हाईजैक की आशंका के चलते दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। इस सतर्कता ने संभावित खतरे को टाल दिया।

जांच में जुटी एजेंसियां

फिलहाल CISF और अन्य सुरक्षा एजेंसियां घटना की गहन जांच कर रही हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि यात्री को कॉकपिट का पासकोड कैसे मिला और क्या इसमें किसी अंदरूनी लापरवाही की भूमिका रही। जांच रिपोर्ट आने तक यह मामला रहस्य बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें

तकनीकी खराबी के कारण 10 घंटे बाद लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं