Vaibhav Suryavanshi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल वैभव को कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद अंतिम 7 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 24 छक्के जड़े। खास बात यह रही कि वैभव ने IPL में सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा, सिर्फ 35 गेंदों में शतक जमाकर यूसुफ पठान का 37 गेंदों वाला रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Vaibhav Suryavanshi : IPL के बाद भी वैभव का जलवा जारी
IPL खत्म होने के बाद भी वैभव का जलवा थमा नहीं है। अंडर-19 NCA कैंप में वैभव मैदान पर छक्के लगाते नजर आ रहे हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस महीने वे भारतीय अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे, जहां टीम 5 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। वैभव ने IPL 2025 में अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए टाटा कर्व कार भी जीती। यह कार सबसे तेज स्ट्राइक रेट (206.56) से खेलने वाले खिलाड़ी को दी जाती है, जिसने कम से कम 100 गेंदें खेली हों। इस कार के साथ-साथ उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम भी मिला।
Vaibhav Suryavanshi : भारतीय क्रिकेट को एक बड़ा सितारा मिलने वाला है
वैभव सूर्यवंशी ने इस युवा उम्र में ही अपने क्रिकेट कौशल से भविष्य की बड़ी उम्मीदें जगाई हैं और उनके चमकदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों में उत्साह बना हुआ है। IPL के बाद भी उनके छक्कों की बरसात जारी रहने से यह साफ है कि आने वाले दिनों में वे भारतीय क्रिकेट के एक बड़ा सितारा साबित होंगे।
इसे भी पढ़ें
बिहार के 14 वर्षीय स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मिले पीएम मोदी; युवा सनसनी बताया