Rambhadracharya Katha:
मेरठ, एजेंसियां। मेरठ के भामाशाह पार्क में 8 से 14 सितंबर तक स्वामी रामभद्राचार्य की रामकथा का आयोजन हुआ। शुरुआत में यह कार्यक्रम रामभद्राचार्य के बयानों को लेकर सुर्खियों में रहा, लेकिन अब इसका समापन भुगतान विवाद के कारण चर्चा में है। आयोजन में टेंट और सजावट का कार्य संभालने वाली कंपनी AB क्रिएशन एक्टिविटी के मालिक अनुज अग्रवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कंपनी को 42 लाख रुपये का बकाया भुगतान अब तक नहीं मिला।
Rambhadracharya Katha: 87 लाख का अनुबंध, केवल आंशिक भुगतान
अनुज अग्रवाल ने बताया कि कथा आयोजन के लिए उनकी कंपनी और महामंडलेश्वर मां लाडलीनंद सरस्वती जी के बीच लगभग 87 लाख रुपये का अनुबंध हुआ था। शुरुआत में 20 लाख एडवांस दिए गए और कार्यक्रम के दौरान कुछ और राशि का भुगतान भी किया गया, लेकिन अब भी 42 लाख रुपये का भुगतान बकाया है। अनुज का कहना है कि बार-बार मांगने के बावजूद आयोजक कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं।
Rambhadracharya Katha: सुरक्षाकर्मियों ने रोका, सप्लायर्स का दबाव
अनुज अग्रवाल ने आरोप लगाया कि जब वे बकाया राशि के लिए महामंडलेश्वर जी के निवास स्थान पर पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और जबरन बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान उन्होंने कई सप्लायर्स और कामगारों को सेवाएं दिलाईं, जिनका भुगतान अब उनकी जिम्मेदारी पर अटका है।
Rambhadracharya Katha: धमकियों से बढ़ी चिंता
अनुज का कहना है कि सप्लायर्स लगातार पैसे की मांग कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं, जिससे उनका कारोबार और व्यक्तिगत सुरक्षा दोनों संकट में हैं। उन्होंने कहा कि पूरे ईमानदारी से काम पूरा करने के बावजूद उन्हें मानसिक तनाव और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें
Premanand: ‘प्रेमानंद एक अक्षर संस्कृत बोलकर दिखाएं’: रामभद्राचार्य के इस बयान पर ब्रज के संत नाराज

