Sanjay Singh house arrest:
श्रीनगर, एजेंसियां। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में श्रीनगर पहुंचने पर सरकारी गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि ‘सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया, जिससे प्रेस कांफ्रेंस और धरना आयोजित नहीं हो सका।’ उन्होंने इसे तानाशाही करार दिया और कहा कि लोकतंत्र में हक के लिए आंदोलन करना संवैधानिक अधिकार है।नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी संजय सिंह से मिलने पहुंचे। प्रशासन ने डोडा और भद्रवाह में पहले से निषेधाज्ञा लागू कर रखी थी।
मेहराज मलिक की गिरफ्तारी का कारण
मेहराज मलिक पर अफवाह फैलाने, आतंकियों का महिमामंडन करने, महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल और सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप हैं। उन्हें 8 सितंबर को पीएसए के तहत गिरफ्तार कर कठुआ जिला जेल भेजा गया। इसके बाद उनके समर्थकों ने डोडा में कई जगह उग्र प्रदर्शन किया, पुलिस पर पथराव किया और झड़प में दो अधिकारियों समेत आठ पुलिसकर्मी तथा पांच प्रदर्शनकारी घायल हुए।
संजय सिंह की नजरबंदी ने जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। AAP नेताओं और समर्थकों का कहना है कि लोकतंत्र और संवैधानिक अधिकारों के हनन पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें
Champai Soren: चंपाई सोरेन का बड़ा ऐलान: झारखंड में भी मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा

