Aadhaar app new: इस दिन लॉन्च होगा आधार का फुल वर्जन एप, जानें अब क्या-क्या काम कर सकेंगे घर बैठे

Anjali Kumari
3 Min Read

Aadhaar app new

नई दिल्ली, एजेंसियां। अब आधार कार्ड से जुड़े काम और आसान होने वाले हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार के नए और फुल वर्जन मोबाइल एप को लॉन्च करने जा रहा है, जिससे यूजर्स कई जरूरी सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकेंगे। UIDAI के मुताबिक, यह नया आधार एप पूरी तरह तैयार है और जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

दरअसल, आधार कार्ड आज लगभग हर सरकारी और गैर-सरकारी काम की बुनियादी जरूरत बन चुका है। ऐसे में आधार से जुड़े अपडेट या सत्यापन के लिए बार-बार सेंटर जाना लोगों के लिए परेशानी भरा होता है। इसी को देखते हुए UIDAI ने mAadhaar की जगह एक नया और ज्यादा सुविधाजनक आधार एप तैयार किया है।

UIDAI के जानकारी के अनुसार

UIDAI की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आधार का नया फुल वर्जन एप 28 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा। एप पहले से ही प्ले स्टोर पर मौजूद है, लेकिन 28 जनवरी से इसके सभी लॉक फीचर्स भी यूजर्स के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद लोग इस एप के जरिए कई अहम काम सीधे मोबाइल से कर पाएंगे।

नए आधार एप की खासियत

नए आधार एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब यूजर्स घर बैठे आधार में पता बदल सकेंगे और मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे। इसके अलावा, होटल, गेस्ट हाउस या किसी अन्य स्थान पर पहचान के लिए डिजिटल तरीके से आधार दिखाने की सुविधा मिलेगी, जिससे फोटोकॉपी रखने की झंझट खत्म हो जाएगी। यह फीचर प्राइवेसी के लिहाज से भी ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है।

एप इस्तेमाल करने का तरीका

एप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा। आवश्यक जानकारी भरने के बाद एप में सभी उपलब्ध सेवाओं के ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे। कुल मिलाकर, UIDAI का यह नया आधार एप आम लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होने वाला है। इससे न सिर्फ समय और पैसे की बचत होगी, बल्कि आधार से जुड़े ज्यादातर काम अब बिना लाइन में लगे और बिना सेंटर जाए पूरे हो सकेंगे।

Share This Article