अयोध्या धाम, एजेंसियां। राम जन्मभूमि परिसर में सभी चेकिंग प्वाइंट पार कर खुफिया कैमरों वाले चश्मे के साथ एक युवक राम मंदिर में सिंहद्वार के आगे तक पहुंच गया।
फोटो लेने के दौरान चश्मे की लाइट जलने पर वाचर को संदेह हो गया। इस पर युवक को पकड़ लिया गया। उसकी पत्नी भी साथ में थी। दोनों गुजरात के वडोदरा से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे थे। सुरक्षा एजेंसियों ने युवक से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया।
गुजरात का है दंपत्तिः
गुजरात के वडोदरा निवासी जानी जयकुमार पत्नी के साथ रामलला के दर्शन के लिए पहुंचा था। उसने कैमरों वाला चश्मा लगा रखा था। राम जन्मभूमि परिसर में वह सभी चेकिंग प्वाइंट पार कर गया, लेकिन सुरक्षा कर्मी उसे नहीं पकड़ पाए।
सिंहद्वार से आगे पहुंचकर वह राम मंदिर परिसर में फोटो खींचने लगा। चश्मे के फ्रेम में दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए थे। एक बटन भी लगा था। इसे दबाते ही फोटो कैप्चर हो जाती थी। यही पर एक वाचर को संदेह हुआ और वह पकड़ा गया।
इसे भी पढ़ें