Death by stray dogs: बेंगलुरु: 70 वर्षीय व्यक्ति को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला

2 Min Read

Death by stray dogs:

बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के कोडिगेहल्ली इलाके में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब 70 वर्षीय सीथप्पा पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। सीथप्पा आधी रात के आसपास नींद न आने के कारण टहलने के लिए बाहर निकले थे। इस दौरान, कम से कम आठ कुत्तों के समूह ने उन पर हमला कर दिया।

क्या है मामला:

बता दें कि सीथप्पा के हाथ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उनके शरीर के कुछ हिस्से फट गए। जब शोर सुनकर परिवार के सदस्य बाहर पहुंचे, तो उन्होंने कुत्तों को सीथप्पा पर हमला करते हुए देखा। घायल अवस्था में सीथप्पा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस और जांच:

कोडिगेहल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और गवाहों से जानकारी एकत्र कर रही है। इस घटना ने बेंगलुरु और अन्य शहरों में आवारा कुत्तों के हमलों को लेकर एक बार फिर चिंता पैदा कर दी है।

आवारा कुत्तों के बढ़ते हमले:

बताते चलें कि कुछ हफ्ते पहले, कर्नाटक के ओल्ड हुबली में एक तीन साल की बच्ची पर भी आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला किया था। इस तरह के हमले देश भर में बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा की गंभीर चिंता उत्पन्न हो रही है।

इसे भी पढ़ें

धनबाद में आवारा कुत्तों ने मासूम का चबाया जबड़ा, बचाने गए शख्स की चबाई उंगली

Share This Article
Exit mobile version