Airtel Vs Jio
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में 5G नेटवर्क के तेजी से विस्तार के साथ ही Airtel और Jio के बीच प्रतिस्पर्धा अब रिचार्ज प्लानों पर आकर टिक गई है। दोनों कंपनियां यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट, बेहतर कवरेज और आकर्षक प्लान्स देने का दावा कर रही हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए यह समझना जरूरी हो गया है कि कौन सा नेटवर्क उनकी जरूरतों के हिसाब से ज्यादा फायदेमंद है।
कीमत और वैलिडिटी: जियो सस्ता, एयरटेल लंबी अवधि वाला
अगर कीमत की बात करें तो जियो ने अपने 5G प्लान्स को ज्यादा किफायती रखा है। जियो का अनलिमिटेड 5G प्लान 198 रुपये से शुरू होता है, जिसमें 14 दिन की वैलिडिटी और रोज 2GB डेटा मिलता है। वहीं एयरटेल का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान 349 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। यानी कम कीमत में रिचार्ज चाहिए तो जियो बेहतर है, जबकि बार-बार रिचार्ज से बचना हो तो एयरटेल फायदेमंद साबित होता है।
डेटा और हैवी यूजर्स के लिए कौन बेहतर?
हाई डेटा यूजर्स के लिए जियो थोड़ा आगे नजर आता है। स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वर्क फ्रॉम होम जैसे भारी इस्तेमाल में जियो के प्लान्स ज्यादा डेटा और बेहतर वैल्यू देते हैं। उदाहरण के तौर पर, 629 रुपये में जियो लगभग दो महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है, जबकि एयरटेल के समान प्लान थोड़े महंगे पड़ते हैं।
नेटवर्क स्पीड और कवरेज का सच
TRAI की सितंबर 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, डाउनलोड स्पीड और कम लेटेंसी में जियो ने बढ़त बनाई है, जबकि वॉयस कॉल क्वालिटी में एयरटेल बेहतर रहा है। Opensignal की जून 2025 रिपोर्ट बताती है कि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 106.3 Mbps रही, जबकि एयरटेल की 58.6 Mbps। हालांकि, एयरटेल का नेटवर्क बड़े शहरों में ज्यादा स्थिर माना जाता है, जबकि जियो छोटे शहरों और कस्बों में तेजी से मजबूत हो रहा है।
किसे चुनें?
अगर आपकी प्राथमिकता ज्यादा डेटा और तेज डाउनलोड स्पीड है तो जियो बेहतर विकल्प हो सकता है। वहीं बेहतर कॉल क्वालिटी और शहरी इलाकों में स्थिर नेटवर्क के लिए एयरटेल ज्यादा भरोसेमंद साबित होता है। आखिरकार सही चुनाव आपके इलाके की नेटवर्क क्वालिटी और आपके डेटा इस्तेमाल पर निर्भर करता है।



