Vi’s exciting offer:
नई दिल्ली, एजेंसियां। Vi ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने तीन एनुअल प्रीपेड प्लान्स में 50GB एक्स्ट्रा डेटा के साथ-साथ 1 साल के JioHotstar या Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन का भी लाभ दे रही है। ये ऑफर विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए है, जो लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान की तलाश में हैं।
Vi के तीन प्रमुख प्लान्स और बेनिफिट्स:
- Rs 3,499 प्लान: 365 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 1.5GB डेटा, 100 SMS/दिन। अतिरिक्त 50GB डेटा 90 दिनों के लिए। 5G यूजर्स को पूरे साल अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा, 2GB एक्स्ट्रा बैकअप डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर भी उपलब्ध।
- Rs 3,699 प्लान: 365 दिन वैलिडिटी, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS, 90 दिनों के लिए 50GB एक्स्ट्रा डेटा। 5G यूजर्स को साल भर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसमें 1 साल के लिए फ्री JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
- Rs 3,799 प्लान: 365 दिन वैलिडिटी, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS, 50GB एक्स्ट्रा डेटा 90 दिनों के लिए। 5G यूजर्स को साल भर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके साथ 1 साल का Amazon Prime Lite (मोबाइल और टीवी) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा
महत्वपूर्ण जानकारी:
• एक्स्ट्रा 50GB डेटा केवल 90 दिनों के लिए वैलिड रहेगा।
• 5G यूजर्स को साल भर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, जबकि 4G यूजर्स को यह सुविधा नहीं मिलेगी।
• अपने क्षेत्र में Vi 5G नेटवर्क की उपलब्धता Vi ऐप से चेक की जा सकती है।
Vi का यह ऑफर उन यूजर्स के लिए बेहद आकर्षक है जो लंबी वैलिडिटी, अतिरिक्त डेटा और OTT प्लेटफॉर्म का फायदा एक ही प्लान में चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें



