Aamir Khan: आमिर खान के घर पहुंचे 25 आईपीएस अधिकारी, टीम बोली- हम भी नहीं जानते वजह

Juli Gupta
3 Min Read

Aamir Khan:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आमिर खान इन दिनों एक नई वजह से चर्चा में हैं। इस बार उनकी फिल्म या कोई निजी जीवन की घटना नहीं, बल्कि उनके घर के बाहर हुई एक अप्रत्याशित घटना ने सबका ध्यान खींचा। बता दें कि मुंबई के बांद्रा स्थित आमिर खान के घर के बाहर करीब 25 आईपीएस अधिकारियों की भारी मौजूदगी देखी गई। साथ ही पुलिस की कई गाड़ियां और एक बस भी वहां से निकलती हुई नजर आईं। इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, और लोग हैरान हो गए कि आखिर ये अधिकारी क्यों और किस उद्देश्य से आमिर खान के घर पहुंचे थे।

टीम ने कहा, हम भी अब तक नहीं जानते वजह

इस घटना के बाद जब आमिर खान की टीम से संपर्क किया गया, तो उन्होंने भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। आमिर की टीम ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, “हम अभी भी आमिर से बात कर रहे हैं और हमें यह समझ में नहीं आया है कि अधिकारी किस उद्देश्य से वहां आए थे।” इसके बाद यह साफ हो गया कि आमिर खान और उनकी टीम भी इस घटना के कारण से अनभिज्ञ हैं। इसने और अधिक रहस्य को जन्म दिया कि यह कोई आधिकारिक मुलाकात थी, किसी फिल्म से जुड़ी बैठक थी, या फिर यह कोई सामाजिक पहल का हिस्सा था।

क्या ये कोई फिल्म से जुड़ा आयोजन था?

आमिर खान हाल ही में अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर चर्चा में थे, जो रिलीज के एक महीने के भीतर भारत में करीब 165 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी थी। इस फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया था, और इसमें आमिर के साथ जिनिलिया डिसूजा भी थीं। हालांकि, इस घटना के बाद कोई पुष्टि नहीं हुई कि यह पुलिस की उपस्थिति फिल्म से संबंधित किसी आयोजन या प्रमोशन का हिस्सा थी। इसके अलावा, खबरें यह भी हैं कि आमिर खान जल्द ही राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनने वाली बायोपिक में नजर आएंगे, जो भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के के जीवन पर आधारित होगी। हालांकि, इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें

Coolie Movie: कूली’ में धमाका करेंगे आमिर खान, रजनीकांत संग क्लाइमेक्स में मचाएंगे तहलका


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं