Student cuts his private parts: लड़की बनने की चाहत में 17 वर्षीय छात्र काटे अपने निजी अंग

Juli Gupta
2 Min Read

Student cuts his private parts:

प्रयागराज, एजेंसियां। यूपीएससी की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र ने लड़की बनने की इच्छा पूरी करने के लिए खुद पर एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया और निजी अंग काट लिया। घटना के समय छात्र अपने कमरे में अकेला था।

छात्र को बेली अस्पताल लाया गया

छह घंटे बाद जब एनेस्थीसिया का असर खत्म हुआ और दर्द शुरू हुआ, तो मकान मालिक की मदद से छात्र को बेली अस्पताल लाया गया, जहां से उसे एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया। प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सामान्य स्थिति में लाने के प्रयास शुरू किए हैं।

लड़की बनना चाहता था छात्र

छात्र ने बताया कि उसे लड़कियों में कोई इंट्रेस्ट नहीं है, लेकिन अपनी आवाज और चलने के अंदाज के कारण वह लड़की बनना चाहता था। परिवार ने भी घटना पर आश्चर्य जताया। चिकित्सकों का कहना है कि यह जेंडर आइडेंटिटी डिसऑर्डर का मामला है, जिसमें व्यक्ति अपने जन्मजात जेंडर से असंतुष्ट रहता है और कभी-कभी गंभीर कदम उठा लेता है। फिलहाल, छात्र की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उसकी देखभाल और पुनर्वास पर ध्यान दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

कोलकाता रेप-मर्डर केस में गैंगरेप का दावा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं