Sansad Ratna Award: लोकसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 17 सांसदों को संसद रत्न सम्मान मिला

Anjali Kumari
2 Min Read

Sansad Ratna Award:

नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए 17 सांसदों और दो स्थायी समितियों को संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान में NCP (SP) नेता सुप्रिया सुले, BJP के रवि किशन, निशिकांत दुबे, शिवसेना (UBT) के अरविंद सावंत समेत विभिन्न पार्टियों के सांसद शामिल हैं।

महत्वपूर्ण योगदान

यह पुरस्कार सांसदों को लोकसभा में उनके महत्वपूर्ण योगदान और जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए दिया जाता है। इसके अलावा चार विशेष जूरी पुरस्कार भी दिए गए हैं, जो संसद में लगातार तीन कार्यकालों के दौरान किए गए योगदान को मान्यता देते हैं। 2025 के संसद रत्न पुरस्कार विजेताओं में बीजेपी के भर्तृहरि महताब, क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने, कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़, बीजेपी की स्मिता उदय वाघ, मेधा कुलकर्णी, प्रवीण पटेल, विद्युत बरन महतो और दिलीप सैकिया जैसे सांसद भी शामिल हैं।

संसद की दो स्थायी समितियों

इसके अलावा, संसद की दो स्थायी समितियों वित्त संबंधी स्थायी समिति (अध्यक्ष भर्तृहरि महताब) और कृषि संबंधी स्थायी समिति (अध्यक्ष डॉ. चरणजीत सिंह चन्नी) को भी उनकी विधायी निगरानी और रिपोर्ट गुणवत्ता के लिए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार प्राइम पॉइंट फाउंडेशन द्वारा 2010 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य संसद में सक्रिय सांसदों को सम्मानित करना है। 2025 की जूरी के अध्यक्ष हंसराज अहीर थे। यह सम्मान संसद में जनप्रतिनिधियों के योगदान की सार्वजनिक मान्यता है।

इसे भी पढ़ें

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 28 और राज्यसभा में 29 जुलाई को चर्चा, दोनों सदनों में 16-16 घंटे बहस


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं