Child burns boiling milk:
अनंतपुर, एजेंसियां। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां 17 महीने की मासूम बच्ची अक्षिता खेलते-खेलते रसोई में रखे खौलते दूध के बड़े पतीले में गिर गई। गंभीर रूप से झुलसने के बाद बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई। यह घटना बुक्करायसमुद्रम मंडल के कोरापाडु गांव स्थित अंबेडकर गुरुकुल स्कूल में हुई और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कैसे हुआ हादसा
बच्ची की मां कृष्णवेणी स्कूल में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करती हैं। गुरुवार को वह अपनी बेटी अक्षिता को स्कूल लेकर आई थीं। बच्चे खेलते-खेलते रसोई में चली गई, जहां छात्रों के लिए खौलता दूध ठंडा करने के लिए पंखे के नीचे रखा गया था। पास में एक बिल्ली देखकर बच्ची उसका पीछा करते हुए दूध के पतीले में गिर गई।
मां ने बचाने की कोशिश की
दूध में गिरते ही बच्ची बुरी तरह जलन से चीखने लगी। मां दौड़कर पहुंचीं और उसे बाहर निकाला। तुरंत अनंतपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने कुरनूल सरकारी अस्पताल रेफर किया। लेकिन ज्यादा झुलस जाने की वजह से इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि छोटे बच्चों को कभी भी गर्म चीजों के पास न जाने दें। थोड़ी सी असावधानी भी जानलेवा साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
जायदाद में हिस्सा नहीं मिलने के डर से बेटे ने पिता को जिंदा जलाया
