National Voters Day 2026: नई दिल्ली में कल मनाया जाएगा 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु होंगी मुख्य अतिथि

Juli Gupta
2 Min Read

National Voters Day 2026:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) कल यानी 25 जनवरी, 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (NVD-2026) मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस साल का थीम “My India, My Vote” रखा गया है, जबकि कार्यक्रम की टैगलाइन है “Citizen at the Heart of Indian Democracy”।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी, जो मुख्य अतिथि के रूप में नए पंजीकृत युवा मतदाताओं को निर्वाचन फोटो पहचान पत्र (EPIC) भी सौंपेंगी। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू व डॉ. विवेक जोशी करेंगे।

परंपरा के अनुसार

परंपरा के अनुसार, राष्ट्रपति भाषण देंगी और सर्वश्रेष्ठ चुनावी अभ्यास पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन पुरस्कारों में तकनीक का प्रभावी उपयोग, चुनाव प्रबंधन, लॉजिस्टिक्स, नवाचार और मतदाता जागरूकता, आदर्श आचार संहिता का पालन, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, और मीडिया के लिए विशेष पुरस्कार शामिल हैं।

NVD-2026 के अवसर पर दो नए प्रकाशनों का विमोचन भी किया जाएगा:

‘2025: ए ईयर ऑफ इनिशिएटिव्स एंड इनोवेशन’‘चुनाव का पर्व, बिहार का गर्व’, जो बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों की सफलता पर आधारित है।
कार्यक्रम में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा, जिसमें मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा। इस प्रदर्शनी में आयोग द्वारा हाल ही में की गई पहलों और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सफलताओं पर प्रकाश डाला जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEOs) और जिला निर्वाचन अधिकारी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस देशभर में राज्य और जिला स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEOs) और जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs) अपने-अपने कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बूथ स्तर के अधिकारी (BLOs) अपने मतदान केंद्रों पर नए पंजीकृत मतदाताओं का स्वागत करेंगे और उन्हें पहचान पत्र सौंपेंगे।यह अवसर देश में लोकतंत्र में नागरिक भागीदारी को बढ़ावा देने और युवाओं को मतदान के महत्व से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Share This Article