सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Anjali Kumari
2 Min Read

St Thomas School:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में एक बार फिर से स्कूल और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बता दें कि धमकी मेल के जरिए भेजी गई थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया।

पुलिस कार्रवाई:

धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें स्कूल और कॉलेज के परिसर में पहुंची। दोनों संस्थानों को खाली करा लिया गया और तलाशी ली गई, लेकिन अभी तक किसी भी जगह पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

पहले भी मिली थी धमकी:

बीते सोमवार को भी दिल्ली के तीन स्कूलों को धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी साबित हुईं। सीआरपीएफ स्कूल और नेवी चिल्ड्रन स्कूल को खाली करवा लिया गया था, लेकिन इन धमकियों को भी पुलिस ने अफवाह करार दिया। इसके बावजूद, पुलिस लगातार धमकी मेल भेजने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

साइबर सेल की मदद:

धमकी देने वाले ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस का साइबर सेल सक्रिय है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में भी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी निकलीं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और संबंधित अधिकारियों को अलर्ट किया गया है।

इसे भी पढ़ें

Naxalites: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने लगाए प्रेशर आईईडी बम, विस्फोट में 3 ग्रामीण घायल 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं