नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप स्कीम के लिए डेडिकेटेड मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया। सीतारमण ने ज्यादा से ज्यादा कंपनियों से इस प्रोग्राम में शामिल होने की अपील की है। योजना के तहत इंटर्न को 12 महीने तक 5,000 रुपए महीना और 6,000 रुपए का वन-टाइम ग्रांट मिलेगा।
आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च:
स्कीम का पायलट प्रोजेक्ट 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था। पहले राउंड में कंपनियों ने 1.27 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के मौके दिए। दूसरा राउंड जनवरी 2025 में शुरू हुआ था, जिसके तहत 327 कंपनियों ने 1.18 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के मौके दिए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि करीब सवा लाख से ज्यादा इंटर्नशीप के मौके कंपनियां देंगी।
इसे भी पढ़ें
वित्त मंत्री बोलीं-बैंकों को लोन पर ब्याज दरें कम करने की जरूरत