आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइस पर अलग किराए की शिकायत थी
नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकार ने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर अलग- अलग किराए को लेकर ओला और उबर को नोटिस भेजा। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने कहा कि कंपनियां अलग-अलग किराए का कारण स्पष्ट करें। शिकायत मिली थी कि दोनों कंपनियां एक ही सर्विस के लिए एंड्रॉयड और आईफोन पर अलग किराया शो करती हैं।
ये मामला कब चर्चा में आया:
दिसंबर में एक X यूजर ने दो फोन की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उबर एप पर एक जगह के लिए अलग-अलग किराए दिखाए गए थे। पोस्ट वायरल हुआ, तो उबर ने आरोपों इनकार कर दिया। कंपनी ने बताया कि पिक-अप पॉइंट, एस्टीमेटेड अराइवल टाइम (ETA) और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट समेत कई चीजों के आधार पर किराया तय होता है।
इसे भी पढ़ें