लखनऊ, एजेंसियां। बीजेपी के पूर्व विधायक और फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अब काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कोर्ट का सहारा नहीं लिया जाएगा, बल्कि लोग खुद इन स्थानों पर औरंगजेब के निशानों को ध्वस्त करके मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत के हर सनातनी की इच्छा है कि औरंगजेब की निशानियों को मिटाया जाए, और अब काशी और मथुरा दोनों स्थानों को मुक्त किया जाना चाहिए।
संगीत सोम का बयान
संगीत सोम ने यह बयान मेरठ में होली मिलन समारोह के दौरान दिया था । उन्होंने कहा कि जैसे पहले औरंगजेब ने हमारे मंदिर तोड़े थे, वैसे ही अब लोग स्वयं अपने मंदिर बनाने के लिए जुटेंगे। सोम ने यह भी कहा कि काशी में भगवान भोलेनाथ का भव्य मंदिर और मथुरा में कृष्ण भगवान का मंदिर बनाया जाएगा।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव बोले हमला
उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी हमला बोला, कहा कि अगर महाराष्ट्र में कोई औरंगजेब के नाम पर बयान देता है, तो वह न केवल सपा कार्यकर्ता का बयान है बल्कि अखिलेश यादव का बयान भी है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग औरंगजेब के नाम पर सड़कें बनवाते हैं, वे देशद्रोही हैं।
इसे भी पढ़ें
महाशिवरात्रिः काशी में 2 लाख दर्शनार्थियों की 3km लंबी कतार, 10 हजार नागा गदा-तलवार लहराते निकले