मेले में आज 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेंगे
प्रयागराज, एजेंसियां। महाकुंभ में आज शुक्रवार को फिर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। दोपहर 12 बजे तक 53.95 लाख लोगों ने स्नान किया है। 3 दिन बाद फिर प्रयागराज की सड़कों पर जाम लगा है। सुलेमसराय इलाके में 1 किमी तक वाहनों की लाइन लगी है।
नैनी ब्रिज पर भी सुबह 1.5 किमी लंबा जाम लगा है। संगम क्षेत्र में भीड़ बढ़ने से कई बैरियर पर लोगों को रोक दिया गया है। पुलिस लगातार अनाउंस कर रही है कि श्रद्धालु संगम क्षेत्र खाली होने का इंतजार करें।
कल शनिवार और फिर रविवार है। ऐसे में प्रशासन का अनुमान है कि वीकेंड पर भीड़ उमड़ सकती है।
अफसरों की तय हो जवाबदेहीः योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में मीटिंग की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सीनियर अफसर खुद सड़क पर उतरें और हर स्तर पर जवाबदेही तय करें।
योगी ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्तों में कहीं पर भी जाम न लगे। श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं आए। अगर जाम लगा तो वहां के अफसरों की जवाबदेही तय होगी।
इसे भी पढ़ें
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा ने साइन की पहली फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’