अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ ने डुबकी लगाई
प्रयागराज, एजेंसियां। प्रयागराज महाकुंभ के 43वां दिन 1.05 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम स्नान किया। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी डुबकी लगाई। वहीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी सास के साथ महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने मां गंगा की पूजा की और डुबकी लगाई। रवीना टंडन बेटी राशा के साथ पहुंची।
63 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया:
13 जनवरी से अब तक 63 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ का आखिरी स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन है। प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है। उसके बाद ऑटो, ई-रिक्शा या शटल बस से जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें