नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के साथ संबंधों पर की गई टिप्पणी के बाद, भारत ने पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को खारिज करते हुए उसे ‘अवैध’ कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र (PoK) को खाली करने की सलाह दी है।
पीएम मोदी ने एक पॉडकास्ट में क्या कहा
पीएम मोदी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा था कि पाकिस्तान ने 1947 के बंटवारे के बाद से भारत के खिलाफ प्रॉक्सी युद्ध छेड़ा है और उनकी शांति प्रयासों को विफल किया है। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया था, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान से हर बार धोखा ही मिला।
पाकिस्तान ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘भ्रामक और एकतरफा’ करार दिया। पाकिस्तान का कहना था कि जम्मू-कश्मीर मुद्दे का हल पिछले सात दशकों से नहीं निकला है और भारत ने ही संयुक्त राष्ट्र, पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों से इसे हल करने का वादा किया था।
पाकिस्तान पर झूठ फैलाने का आरोप
इसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को नकारते हुए कहा कि पाकिस्तान को झूठ फैलाने के बजाय अपने अवैध कब्जे वाले क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने की बात भी की, जो क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
इसे भी पढ़ें
LIVE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरिशस के दौरे का क्या है खास, जानिए