पैसेंजर्स उतरकर ट्रैक पर खड़े थे दूसरी ट्रेन ने कुचल दिया
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के जलगांव में 22 जनवरी को हुए रेल हादसे में 13 लोग मारे गए थे। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने की अफवाह सबसे पहले एक चायवाले ने फैलाई थी।
इसके बाद 2 लोग चलती ट्रेन से कूद गए। किसी ने चेन पुलिंग की और कई पैसेंजर्स ट्रेन से उतर गए। दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने 23 पैसेंजर्स को कुचल दिया।
3 शवों की शिनाख्त बाकी: हादसे में जान गंवाने वाले 13 में से 10 लोगों की पहचान हो गई है। 3 की पहचान की जा रही है। मृतकों में 4 नेपाल के हैं। कर्नाटक एक्सप्रेस से कटने के बाद कई लोगों की बॉडी टुकडों में बंट गई थी। रेस्क्यू टीम और आसपास के लोगों ने चादरों में इन टुकड़ों को इकट्ठा किया।
इसे भी पढ़ें