रांची। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के तत्वावधान में ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन व रांची जिला चेस एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय में नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप की शुरुआत की गयी।
प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि डीआरएम रांची जसमीत सिंह बिंद्रा ने किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से 316 खिलाड़ी रैपिड और 292 खिलाड़ी ब्लिट्ज फॉर्मेट में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 50 इंटरनेशनल मास्टर और ग्रैंड मास्टर भी शामिल हैं।
मौके पर विवि के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन, स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर, नवजोत सिंह अलंग सहित अन्य मौजूद थे। 6.5 लाख रुपए की ईनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता से शीर्ष 4 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में आगामी एशियन चैस प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के टॉप 10 खिलाड़ियों के मुकाबले लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
अर्जुन इरिगैसी एलो रेटिंग लिस्ट में 2800 का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय चेस प्लेयर बने