पटना, एजेंसियां: बिहार की राजधानी पटना में BPSC की परीक्षा दोबारा कराने समेत अपनी कुछ अन्य मांगों को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी है। राजनीतिक पार्टियां भी खुलकर इन छात्रों के समर्थन में हैं। इन अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में आज यानी शुक्रवार को चक्का जाम का ऐलान किया है। पटना से सटे सचिवालय हॉल्ट पर प्रदर्शनकारी रेल ट्रैक पर ही लेट गए। यहां पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया है।
बता दें कि गुरुवार को पप्पू यादव ने बताया था कि 3 जनवरी को बिहार में नेशनल हाइवे , स्टेट हाइवे और रेल चक्का जाम रहेगा। दरअसल छात्र युवा शक्ति ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में चक्का जाम का ऐलान किया है और सांसद पप्पू यादव ने इसका समर्थन करते हुए सभी छात्र संगठनों से अपील की है कि वो चक्का जाम करने के लिए सड़क पर उतरें।
इधर इस मुद्दे पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी पटना के गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। बीपीएससी 70वीं पीटी को रद्द कराने सहित अन्य मांगों के समर्थन में गुरुवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान की गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठ गए। वे अपने संगठन के युवाओं के साथ शाम पांच बजे अनशन पर बैठे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है।
परीक्षा में इतना हंगामा होने के बाद भी इसे रद्द नहीं किया जा रहा। उल्टे आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की हर परीक्षा पर सवाल खड़ा होता है। सरकार कुछ नहीं कर रही है। यह बिहार के युवाओं के साथ अन्याय है।
हालांकि, गांधी मैदान में प्रतिबंधित एवं अनधिकृत स्थल पर आमरण अनशन को गैरकानूनी करार देते हुए जिला प्रशासन ने केस दर्ज करते हुए उन्हें नोटिस भी जारी किया है। धरना कार्यक्रम को निर्धारित स्थल से गर्दनीबाग में स्थानांतरित करने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर कानून के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
इसे भी पढ़ें