खड़गे ने कहा था- वादे वो करो, जो पूरा कर सको
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनावी वादों से जुड़े बयान पर PM मोदी ने पलटवार किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- ‘कांग्रेस को यह बात अब समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें पूरा करना मुश्किल या नामुमकिन है।’
दरअसल, 31 अक्टूबर को बेंगलुरु में खड़गे ने कहा था कि हमें वो वादे करने चाहिए, जो पूरे किए जा सकें। नहीं तो आने वाली पीढ़ी के पास बदनामी के अलावा कुछ नहीं बचेगा।
इसे भी पढ़ें