नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को लेकर सोमवार को उन पर पलटवार किया।
राहुल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘भ्रष्टाचारियों का अड्डा’ बन चुकी है।
उन्होंने यह दावा भी किया कि मोदी सरकार का मतलब सिर्फ भ्रष्टाचारियों को ‘सुरक्षा की गारंटी’ है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश में मेरठ की रैली में विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ गठबंधन पर भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि ”भ्रष्टाचारी चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो, कार्रवाई होगी, जरूर होगी।
जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है।”
इसे भी पढ़ें
हार्दिक को दर्शकों का दिल जीतने के लिये जीत की राह पर लौटना होगा : ब्रॉड