मराठी भाषा विवादः ठाणे में MNS का प्रदर्शन, मंत्री सरनाईक के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं का विरोध [Marathi language controversy: MNS protest in Thane, workers protest on arrival of minister Sarnaik]

0
50
Ad3

Marathi language controversy:

मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र में मराठी को लेकर विवाद के बीच ठाणे के भायंदर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने प्रदर्शन किया। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और स्थानीय विधायक प्रताप बाबूराव सरनाईक वहां पहुंचे, इससे MNS कार्यकर्ता भड़के और उनका विरोध किया।

Marathi language controversy:MNS के कार्यर्कर्ताओं की गिरफ्तारीः

इससे पहले मंगलवार सुबह पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के ठाणे-पालघर प्रमुख अविनाश जाधव समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। जाधव के नेतृत्व में ये कार्यकर्ता ठाणे के भायंदर में व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के जवाब में एक रैली करने जा रहे थे। पुलिस ने इस रैली की परमिशन नहीं दी थी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है, उन्होंने बताया कि रैली के लिए नहीं, बल्कि सभा के लिए अनुमति मांगी गई थी।

भायंदर में ही 1 जुलाई को एक गुजराती दुकानदार को मराठी में बात न करने पर MNS कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी। इसके विरोध में व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था।

इसे भी पढ़ें

मराठी भाषा विवाद पर आरएसएस का बड़ा बयान, सुनील आंबेकर ने स्पष्ट किया संघ का रुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here