MLA Shashi Bhushan Mehta: बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता से साइबर अपराधियों ने ठगे 1.27 लाख [Cyber ​​criminals duped BJP MLA Shashi Bhushan Mehta of Rs 1.27 lakh]

0
129
Ad3

MLA Shashi Bhushan Mehta:

रांची। पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता से साइबर अपराधियों ने 1.27 लाख रुपये ठग लिये हैं। ठगों ने गाड़ी की नीलामी में हिस्सा दिलाने का झांसा देकर उनसे ये ठगी की है। विधायक ने इस मामले में साइबर थाना में 3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MLA Shashi Bhushan Mehta: नीलामी में गाड़ी खरीद के लिए दी 10 प्रतिशत हिस्सेदारीः

विधायक ने बताया कि जब यह ठगी हुई, तब वह मुंबई में लोकसाभा की प्राक्कलन समिति की बैठक में शामिल होने गए थे। ठगों ने उनसे कहा कि एक गाड़ी की नीलामी हो रही है, जिसमें उन्हें हिस्सा लेना है तो कुल कीमत का 10% यानी 1.27 लाख रुपये देना होगा। इसके बाद विधायक ने यह काम अपने निजी सहायक सरोज कुमार चटर्जी से ट्रांसफर करवा दिये। पैसे देने के बाद ठगों ने उन्हें एक फर्जी रसीद भी भेज दी और फिर मोबाइल का स्विच ऑफ कर लिया।

MLA Shashi Bhushan Mehta: ठग ने खुद को जीएसटी अधिकारी बतायाः

विधायक ने बताया कि 26 जून की सुबह करीब 9 बजे उनके मोबाइल पर रितेश नाम के एक शख्स का कॉल आया। उसने खुद को जीएसटी अधिकारी बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा में जब्त गाड़ियों की नीलामी हो रही है। उसने विधायक को व्हाट्सऐप पर गाड़ियों की तस्वीरें भेजीं, जिनमें एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी थी, जिसकी कीमत 12.70 लाख रुपये बताई गई। रितेश ने कहा कि नीलामी में भाग लेने के लिए 10% एडवांस देना होगा।

MLA Shashi Bhushan Mehta: पैसे लेने के बाद गायब हो गये ठगः

इसके बाद रितेश ने अनूप नामक व्यक्ति का नंबर दिया, जिससे संपर्क करने पर उसने आकाश सिन्हा का बैंक खाता नंबर शेयर किया। विधायक ने उसी खाते में 1.27 लाख रुपये जमा करा दिए। बाद में जब संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्होंने साइबर थाने में रितेश कुमार, अनूप कुमार और आकाश सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें

BJP कार्यालय के बाहर कुशवाहा समाज के लोगों ने लगाए नारे, शशिभूषण मेहता के लिए मांगा नेता प्रतिपक्ष का पद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here