MLA Jairam Mahto: विधायक जयराम महतो अपने वेतन का 75 फीसदी देंगे टॉपर छात्रों को [MLA Jairam Mahto will give 75 percent of his salary to topper students]

0
115
Ad3

MLA Jairam Mahto:

गिरिडीह। डुमरी विधानसभा के विधायक जयराम महतो ने छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। उनके विधानसभा क्षेत्र के छात्रों के लिए यह बड़ी खुशी की खबर है। विधायक जयराम महतो ने पढ़ाई में अव्वल आने वाले छात्रों को खास तोहफा देने का फैसला लिया है। उन्होंने अपनी तीन महीने की सैलरी का 75 प्रतिशत हिस्सा मैट्रिक और इंटर के टॉप 10 छात्रों को इनाम में देने की घोषणा की है।

चुनाव के दौरान किया था वादाः

जयराम महतो ने यह फैसला अपने चुनावी वादे को निभाते हुए लिया है। चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि वो अपनी सैलरी का बड़ा हिस्सा जनता के काम में लगाएंगे। अब वो उस पैसे को पढ़ाई में अच्छा करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन देने में खर्च कर रहे हैं।

7 जुलाई को सम्मान समारोहः

सम्मान समारोह 7 जुलाई 2025 को नावाडीह स्टेडियम में होगा। इस मौके पर डुमरी क्षेत्र के उन टॉप 10 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।

इसे भी पढ़ें

Jairam Mahto: विधायक जयराम महतो का यह करतब देख अवाक रह गये लोग, 30 फीट ऊंचे खूंटे पर झूला झूले