बेरमो। डुमरी विधायक जयराम महतो के बेरमो स्थित सीसीएल क्वार्टर में बीती रात जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे का एक वीडियो भी कल रात से वायरल हो रहा है। इसमें जयराम गुस्से में चीखते चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वह अपने समर्थकों के साथ सीसीएल क्वार्टर के लिए पुलिस-प्रशासन से भिड़ गये।
क्वार्टर खाली कराने को लेकर हंगामाः
दरअसल, जयराम महतो ने बेरमो अनुमंडल के ढोरी कोल एरिया में सीसीएल प्रबंधन से एक डी टाइप क्वार्टर की मांग की थी। कुछ दिनों पहले इसके लिए उन्होंने मैनेजमेंट को आवेदन भी दिया था। प्रबंधन इस बारे में मंथन कर रही रहा था कि जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने एक डी टाइप क्वार्टर को बिना परमिशन कब्जा जमा लिया।
इसकी शिकायत प्रबंधन को मिली, तो बेरमो थाना, मकोली ओपी और चंद्रपुरा थाना की पुलिस के साथ सीसीएल के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान पहुंचे। क्वार्टर में पहले से ही जेएलकेएम के कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने पुलिस का विरोध किया और जयराम को इस बात की सूचना दी। रात दो बजे जयराम भी मौके पर पहुंचे।
दो घंटे तक होती रही बहसः
जयराम के पहुंचने के बाद जो कुछ हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जयराम महतो और पुलिस के बीच तीखी बहस हो रही है। जयराम पुलिस पर चिखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं।
प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन पर कई आरोप भी लगा रहे हैं। जयराम पुलिस और प्रबंधन को कोयला चोर भी कहते नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि वह किसी कीमत पर क्वार्टर खाली नहीं करेंगे।
जानकारी के मुताबिक जयराम करीब साढ़े तीन बजे वहां से निकल गये। पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
इसे भी पढ़ें