रांची। कांग्रेस की बडकागांव विधायक अंबा प्रसाद आज ईडी कार्यालय नहीं पहुंची। उन्होंने ईडी से हाजिर होने के लिए समय मांगा है।
बता दें कि ईडी ने अंबा प्रसाद को समन जारी कर आज चार अप्रैल को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस बुलाया था।
ईडी ने अंबा के भाई अंकित को भी समन जारी किया है। उसे कल यानी पांच अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश दिया है।
इससे पहले तीन अप्रैल को ईडी ने अंबा के पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से पूछताछ की है।
बताते चलें कि ईडी ने अंबा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ हजारीबाग के विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकी को मिलाकर ईसीआईआर दर्ज किया है।
इसमें रंगदारी, लेवी वसूली, बालू का अवैध व्यापार सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं।
ईसीआईआर दर्ज करने के बाद ईडी ने 12 मार्च को अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव सहित उनके रिश्तेदारों और करीबी लोगों के 20 ठिकानों पर छापा मारा था।
छापेमारी के दौरान विधायक व उनके पारिवारिक सदस्यों का मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किये गये थे।
ईडी ने इस मामले में आगे की जांच और पूछताछ के लिए योगेंद्र साव, अंबा प्रसाद और अंकित राज को समन भेज कर हाजिर होने का निर्देश दिया था।
इसे भी पढ़ें