रांची। रांची के अलग-अलग स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें कई स्कूलों में लिखित परीक्षा के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी।
वहीं कई स्कूलों में 10वीं के प्री बोर्ड के अंकों के आधार पर नामांकन होगा। नामांकन के लिए मिल रहे फॉर्म का मूल्य 500 रुपये से 3000 रुपये तक है। इनमें लेडी केसी रॉय स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल, सरला-बिरला स्कूल, गुरु गोविंद सिंह, जी एंड एच और डीएवी गांधीनगर स्कूल समेत कई अन्य स्कूल शामिल हैं।
इसके अलावा कई स्कूलों में नामांकन के लिए लिखित परीक्षा के तारीखों की घोषणा भी हो गयी है। लिखित परीक्षा में आये अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को ही नामांकन का मौका मिलेगा।
स्कूलों के नाम और प्रवेश परीक्षा की तारीख
- मनन विद्या स्कूल – 20 मार्च 2025
- जेवीएम श्यामली – 20 और 28 मार्च 2025
- ऑक्सफोर्ड स्कूल – 20 और 28 मार्च 2025
- डीपीएस – 21 और 30 मार्च 2025
- एसआर डीएवी – 27 मार्च 2025
- केराली स्कूल – 28 मार्च 2025
- डीएवी कपिलदेव – 28 मार्च 2025
- डीएवी हेहल – 29 मार्च 2025
- ब्रिजफोर्ड स्कूल – 29 मार्च 2025
- संत फ्रांसिस हरमू – 30 मार्च 2025
- संत जेवियर्स स्कूल – 2 अप्रैल 2025
- टेंडर हार्ट स्कूल – 5 अप्रैल 2025
इसे भी पढ़ें
5 दिन बाद से शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षाएं पर चेयरमैन का पद खाली