जामताड़ा। जामताड़ा से सटे पश्चिम बंगाल सीमा के पास काली मंदिर में प्रतिमा खंडित कर दी गई है।
मां की प्रतिमा का एक हिस्सा बदमाश अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस मानना है कि पश्चिम बंगाल की सीमा में लोकसभा चुनाव के दौरान सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश भी हो सकती है।
इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। मंदिर में जेवरात पूरी तरह सुरक्षित हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिन लोगों ने यह किया है वो प्रतिमा खंडित करने और आपसी सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से ही मंदिर में पहुंचे थे।
मंदिर में चांदी के आभूषण, बर्तन, और पूजा सामग्री सभी सुरक्षित हैं। केवल बदमाशों ने मां काली की प्रतिमा को खंडित किया है।
इस मंदिर में कभी ताला नहीं लगता है। ना ही कोई सीसीटीवी है। इलाके में लोगों का आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में कभी मंदिर बंद नहीं होता था।
इसे भी पढ़ें