जनवरी से होगी निवेशकों से बातचीत
रांची। उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा है कि राज्य के उद्योग-धंधों से बिचौलिए समाप्त किए जाएंगे। पूर्व की सरकार में ये हावी हो गए थे।
उन्होंने कहा कि औद्योगिकीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार नए-नए उद्योग लगाने की दिशा में प्रयास करेगी, ताकि पलायन रोका जा सके। विभाग के रिक्त पदों को भी भरा जाएगा, क्योंकि कर्मियों की कमी से लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा।
जल्द शुरू होगी निवेशकों से बातचीतः
मंत्री ने कहा कि जनवरी से निवेशकों से बातचीत शुरू की जाएगी, ताकि राज्य में निवेश को बढ़ावा मिले। विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा में उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने, विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करने के लिए उद्योगों को बढ़ावा देना जरूरी है। इसके लिए उद्योग विभाग, निदेशालयों और संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। अफसरों से विचार-विमर्श किया जा रहा है।
रिक्त पदों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देशः
रिक्त पदों की सूची अफसरों को जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है। समीक्षा बैठक में उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, आकांक्षा रंजन व निदेशालयों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री ने इनकी भी समीक्षा कीः
बैठक में उद्योग विभाग के अलावा हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय, जियाडा, जिडको, झारखंड माटीकलां बोर्ड, मुख्यमंत्री लघु कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड, झारक्राफ्ट, झारखंड राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड सहित विभिन्न संस्थाओं की भी समीक्षा की गई।
इसे भी पढ़ें
जिला राजद ने मंत्री बनाए जाने पर संजय प्रसाद यादव को दी बधाई