Minister Irfan Ansari:
रांची। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री को मोबाइल पर कॉल कर न केवल धमकी दी गई, बल्कि अपशब्द भी कहे गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
अनजान नंबर से आया था कॉलः
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया था। फोन उठाते ही सामने वाले व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि वह उन्हें 24 घंटे के भीतर जान से मार देगा। मंत्री ने उस नंबर की जानकारी पुलिस अधिकारियों को सौंप दी है। फिलहाल डॉ. अंसारी दिल्ली में हैं। वह अपने सहयोगी मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत की जानकारी लेने के लिए वहां पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें धमकी भरा कॉल आया।
पुलिस जुटी जांच मेः
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कॉल डिटेल्स और नंबर की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। जल्द ही कॉल करने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े
Minister Irfan Ansari: मंत्री इरफान अंसारी का दावा-झारखंड में लागू नहीं होगा वक्फ संशोधन एक्ट