अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश
रांची। पंडरा ओपी क्षेत्र के इटकी रोड स्थित बजरा में पंचवटी ज्वेलरी शॉप में अपराधियों ने गुरुवार को डकैती डाली।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीड़ित ज्वेलरी कारोबारी से शुक्रवार को मुलाकात की।
उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस के सभी वरीय अधिकारी प्रयास कर रहे हैं।
अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि अन्य अपराधियों में कानून का डर पैदा हो।
मुख्यमंत्री ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कई सख्त निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका अनुपालन किया जा रहा है।
45 लाख के जेवरात की लूट
गुरुवार की दोपहर तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े इस शाप से 45 लाख रुपये के जेवरात लूट लिये।
लूट के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। मामले को लेकर ज्वेलर दीपक साहू ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार की दोपहर उनकी मां और एक कर्मचारी ज्वेलरी शॉप में बैठे थे। इसी दौरान तीन युवक पहुंचे और उनकी मां से सोने का कंगन दिखाने को कहा।
एक-दो कंगन देखने के बाद अपराधियों ने अचानक हथियार निकाल लिया और बुजुर्ग महिला को अपने कब्जे में ले लिया और महज आठ मिनट में 45 लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।
हालांकि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद अपराधियों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
इसे भी पढ़ें