रांची। टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को रांची PMLA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट में पेश करने के बाद ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका ने आलमगीर आलम को 10 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी।
आलमगीर आलम के अधिवक्ता ने इसका विरोध किया। इसके बाद कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी।
सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बता दें कि दो दिनों की पूछताछ के बाद ED ने बुधवार की शाम मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें
महादेव ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने 80 लोगों को किया गिरफ्तार