रांची। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि समन मिला है, तो जायेंगे जरूर।
जो सवाल पूछे जायेंगे उनके जवाब भी दूंगा। प्रदेश ही नहीं बल्कि हमारे क्षेत्र की जनता और गैर-कांग्रेसी दल के लोग भी मेरे चरित्र से वाकिफ हैं।
मेरे पीएस और उनके नौकर के यहां ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपये मिले हैं। मेरा विभाग रहने के कारण स्वाभाविक है कि ईडी मुझसे भी पूछताछ के लिए तलब करेगी और ऐसा ही किया गया है।
हमें दो दिन का समय मिला है और इस दौरान आवश्यक कागजात तैयार करेंगे। ईडी कार्यालय भी पहुंचेंगे और समन का जवाब भी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी छवि खराब करने के लिए कुछ लोग अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री होने के नाते ईडी की छापेमारी के आलोक में हमें समन किया गया है।
मंत्री ने कहा कि ईडी द्वारा जारी किये गये समन में काफी कम समय दिया गया है। इसलिए कागजात के साथ जवाब बनाने के बाद ही वे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें
बीमार शिक्षक को नहीं मिली छुट्टी, पोलिंग ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत