पिस्का नगडी। झारखंड के कशगढिया समाज के आवेदन पर जांच करने के लिए झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों ने आज गुमला जिले का दौरा किया।
दौरे के क्रम में गुमला में झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नन्द किशोर मेहता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।
आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव, सदस्य सचिव कृष्ण कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त सिद्धेश्वर महतो, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अपर समाहर्ता (प्रशासन), गुमला जिला के आठ अंचल पदाधिकारी,आठ प्रखंड विकास पदाधिकारी,आयोग के प्रशाखा पदाधिकारी अमर टोपनो,ओएसडी के डॉ संजय कुमार, विनोद कुमार के साथ कशगढिया समाज के प्रतिनिधि मंडल के लोग उपस्थित थे।
बैठक में कशगढिया समाज के विषय में चर्चा हुई। गुमला में बैठक के पश्चात आयोग की टीम पालकोट गांव पहुची और वहां समाज के लोगों से मिल कर कशगढिया समाज के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक सहित अन्य स्थिति के संबंध में जानकारी ली।
इसके पश्चात यह टीम खुंटी जिला के लिए प्रस्थान कर गई। टीम गुरुवार को खुंटी के जरियागढ पहुंचेगी जहां कशगढिया समाज के बहुत परिवार रहते हैं और काशा के वर्तन बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें